
नगर निगम का चुनावी शोर अब तेजी पकड़ रहा है क्योंकि मतदान को अब कुछ ही समय बाकी है ऐसे में सभी राजनीतिक दल और चुनाव प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी तरह से अपनी ताकत झोक चुके हैं इसी कड़ी में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बिलासपुर में ट्रैक्टर रैली निकाली गई या ट्रैक्टर दिल्ली सकरी से प्रारंभ होकर घुरू अमेरी,सिरगिट्टी, तार बहार रेलवे परिक्षेत्र देवरी खुर्द होते हुए लिंगियाडीह पहुंचकर समाप्त हुई इस दौरान ट्रैक्टर यात्रा जिन-जिन मार्ग से गुजरी वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हम देखने को मिला और प्रत्याशियों के साथ सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वैली में शामिल हुए इस दौरान रैली जिन जिन वार्ड में पहुंची वहां की जनता से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद नायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील की कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले 1 साल में छत्तीसगढ़ में विकास शून्य हो चुका है

अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और सरकार केवल झूठे वादे कर जनता की वाहवाही लूटने में लगी है। देर श्याम ट्रैक्टर दिल्ली वार्ड क्रमांक 42 और वार्ड क्रमांक 43 पहुंची रैली में बिलासपुर महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक सहित वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद प्रत्याशी परदेसी राज शामिल हुए रैली देवरी खुर्द मोड़ से देवरी खुर्द के गदा चौक पहुंची जहां आम सभा को संबोधित करते हुए बिलासपुर महापौर प्रत्याशी और वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद प्रत्याशी ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर को स्वच्छ बिलासपुर बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी तरह से रूपरेखा तैयार कर ली है लेकिन या तभी संभव है जब बिलासपुर की जनता कांग्रेस का महापौर और कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी को नगर निगम में जीता कर भेजने की अपील की उन्होंने कहा कि अगर वार्ड में विकास की लहर को बढ़ाना है तो कांग्रेस को जिताना है इसी संकल्प के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और वार्ड वासियों के बीच बिलासपुर महापौर के कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद नायक ने जनता से अपील की

वार्ड 43 से कांग्रेस प्रत्याशी परदेसी राज ने भी अपने वार्ड की जनता को अपील की की 5 सालों में उन्होंने वार्ड 43 के विकास के लिए लगातार प्रयास किया और विकास की संभावनाओं को भी बढ़ाया हालांकि 5 साल के वक्त में अभी भी कई ऐसे क्षेत्र है जहां कार्य करना है लिहाजा उन्हें फिर से एक बार अगर मौका मिलता है तो निश्चित तौर पर वार्ड में उन क्षेत्रों में भी समस्याओं को दूर किया जाएगा लेकिन उसके लिए उन्हें एक बार फिर से उन्हें मौका देना होगा क्षेत्र की जनता परदेसी राज के कार्य को देख चुकी है और उनका विश्वास है कि यही पार्षद उन्हें विकास की ओर ले जा सकता है यही वजह है कि इस चुनाव में परदेसी राज की लहर वार्ड में दिखाई भी दे रही है

हालांकि उनके विरोधी कुछ भी कहे लेकिन वास्तविकता तो यही है कि परदेसी राज के आगे सभी विरोधी ध्वस्त नजर आ रहे हैं जो स्पष्ट दर्शाता है कि 5 साल के पार्षद कार्यकाल में परदेसी राज ने वार्ड के विकास के लिए कार्य तो किया है लेकिन ग्राम पंचायत से नगर निगम में शामिल होने के बाद यहां कार्य इतने अधिक थे कि इन्हें 5 साल के वक्त में पूर्ण किया जाना संभव नहीं था ऐसे में अगर परदेसी राज को वार्ड की जनता मौका देती है तो इन पांच सालों में वह विकास देखने को मिलेगा
