
जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर एक वृद्धा की हुई मौत, पोते ने कहा इलाज में लापरवाही
जिला अस्पताल बिलासपुर में लगातार शिकायतें मिल रही है, न्यायालय और जिला प्रशासन के सख्ती के बाद भी उसे पर लगाम नहीं लायक लगाई जा सकी है। बुधवार की शाम दोपहर बाराद्वार शक्ति की एक वृद्ध महिला को यहां उपचार के लिए भर्ती किया गया था बताया जा रहा है कि उसे उल्टी की शिकायत थी जिस पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां नर्स द्वारा ध्यान नहीं दिया गया ,,वृद्ध और उसका इलाज और क आभाव में मौत हो गई है,, ऐसा कहना है मृतक के पोते का ।उसने बताया कि वह अपनी दादी को यहां उपचार के लिए लाया था ,लगातार उसकी तबीयत बिगड़ रही थी इसकी शिकायत उसने सिविल सर्जन अनिल गुप्ता से करनी चाहिए लेकिन वह बैठक के सिलसिले में रायपुर में थे और यहां केवल उसे आश्वासन ही मिला जब उसने नर्स से कहा कि दादी की तबीयत बिगड़ रही है तो उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया इस लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई है,, ऐसा उसके पोते का कहना है। उसका कहना है कि उसने सिम्स लेजाने निवेदन किया लेकिन उन्होंने रेफर नहीं किया उनका कहना है यदि समय पर रेफर करते या इलाज कर देते तो आज उसकी दादी जिंदा रहती है,