नगर निगम बिलासपुर के 70 वार्डों में सबसे चर्चित वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्र शेखर आजाद नगर देवरीखुर्द में चुनावी माहौल अपने चरम पर है। मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी अपना पूरा जोर लगा रहे है। वैसे तो शुरुआत में 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था किंतु दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापिस ले लिया। इस तरह से मैदान में अब केवल 4 प्रतिद्वंदी बचे है जिसमें से एक कम्युनिस्ट पार्टी का प्रत्याशी है। एक समय में कम्युनिस्ट पार्टी की धूम देवरीखुर्द में हुआ करती थी किंतु आज के परिपेक्ष्य में कम्युनिस्ट पार्टी का चुनाव लड़ना मात्र औपचारिकता है। शेष 3 प्रत्याशियों में से एक भाजपा की ओर से पूर्व में पार्षद रह चुके लक्ष्मी यादव, कांग्रेस पार्टी की ओर से ब्रह्मदेव सिंह और एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व भाजपा नेता राजेश शेंडे है। इन सभी प्रत्याशियों में लक्ष्मी यादव सबसे मजबूत दिखाई पड़ते है क्योंकि पूर्व में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य, उनके मिलनसार एवं सरल स्वभाव से जनता संतुष्ट नजर आ रही है। प्रचार-प्रसार का आखिरी समय आ चुका है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी का आगमन देवरीखुर्द में भाजपा की ओर से वार्ड के पार्षद पद के प्रत्याशी लक्ष्मी यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार हेतु हो रहा है। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जी आज दिनांक 08.02.2025 दिन शनिवार को वार्ड क्रमांक 42 के आजाद चौक देवरीडीह में सायं 07:00 बजे आमसभा को संबोधित कर भाजपा की ओर से वार्ड के प्रत्याशी लक्ष्मी यादव तथा महापौर के पक्ष में मतदान करने हेतु जनता से अपील करेंगे। तत्पश्चात लक्ष्मी यादव के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए रैली का आयोजन किया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *