रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्षद पद के प्रत्याशी लक्ष्मी यादव द्वारा विजय संकल्प महारैली की आयोजन किया। चूंकि एक दिन बाद मतदान तिथि है और आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिवस है इसलिए महारैली का आयोजन कर जनता का समर्थन प्राप्त किया। विजय संकल्प महारैली की शुरुआत सर्वप्रथम बरखादान स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष द्वारा चलाए जा रहे झूठे प्रचार से सावधान रहने तथा अपने पक्ष में मतदान कर कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाने हेतु अपील कर किया।


बरखदान में भारी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर रैली की शुरुआत की तत्पश्चात रैली खैरमाता मंदिर में माता का आशीर्वाद प्राप्त कर हाई स्कूल होते हुए FCI गोदाम के पास पहुंची। जैसे- जैसे रैली रूप जनसंपर्क का काफिला आगे बढ़ता जा रहा था रैली का स्वरूप और विशाल होता जा रहा था। FCI गोदाम से होते हुए महारैली पंचायत भवन होते हुए आजाद चौक देवरीडीह से सोनुपन सेंटर होते हुए सुभाष परते के घर से होते हुए बड़्डा मंदिर से होते हुए कश्यप गली की ओर से होते हुए सतबहनिया मंदिर पहुंचा।

सतबहनिया मंदिर में पूजा अर्चना कर महारैली आगे बढ़ते हुए रेल विहार से जनसंपर्क करने के पश्चात पार्षद कार्यकाल मेन रोड में पहुंचा तत्पश्चात मेन रोड से गदा चौक होते हुए विजय संकल्प रैली पुनः FCI गोदाम पहुंचा। FCI गोदाम से बनर्जी गली होते हुए महारैली साहू गली से होकर मंगल विहार से समर्थन जुटाते हुए तालाब किनारे बरगद पेड़ के पास पहुंचा तत्पश्चात चूड़ा मणि गली होते हुए बरखदान पहुंचकर समापन हुआ। उक्त विजय संकल्प महारैली में लोगों का अपार जनसमर्थ मिला लोगों ने हजारों की संख्या में रैली में सम्मिलित हो लक्ष्मी यादव के जीत की गारंटी दे दी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *