
मतदान कक्ष में घुसा था प्रत्याशी,कलेक्टर ने पकड़ा और बाहर निकाला
सकरी के आत्मानंद स्कूल मतदान केंद्र का मामला
कांग्रेस प्रत्याशी अमित भारते मतदान कक्ष के अंदर था,कलेक्टर ने लगाई फटकार
बिलासपुर- मतदान कक्ष के अंदर घुसकर मतदान को प्रभावित करने वाले पार्षद प्रत्याशी अमित भारते को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर अवनीश शरण ने बाहर निकाला और जमकर फटकार लगाई। दरअसल अमित भारते वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद का प्रत्याशी है और मतदान के दौरान मतदान कक्ष के अंदर मौजूद था जो की नियम विरूद्ध है,इधर मतदान केंद्रों के निरीक्षण पर निकलें कलेक्टर अवनीश शरण,एसपी रजनेश सिंह और निगम कमिश्नर अमित कुमार सकरी के शासकीय आत्मानंद स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुंचे। निरीक्षण के दौरान केंद्र के कक्ष क्रमांक 4 में जब कलेक्टर पहुंचे तो वहां पार्षद प्रत्याशी अमित भारते मौजूद था, उसकी मौजूदगी पर कलेक्टर ने उससे परिचय पूछा तब अमित भारते ने प्रत्याशी के तौर पर परिचय देते हुए रिश्तेदार को लेकर आने की बात कही। प्रत्याशी होने की जानकारी के बाद कलेक्टर ने अमित भारते को मतदान प्रभावित करने की बात कहते हुए जमकर फटकार लगाया और बाहर का रास्ता दिखाया। जिसके बाद कलेक्टर ने मतदान दल और टीआई को भी जमकर फटकार लगाया