शत्रुघ्न चौधरी की रिपोर्ट

लगातार तालाब गंदे होते जा रहे हैं लोग पॉलीथिन और कचरा तालाब में ही फेक रहे हैं ,,जिससे हमारी धरोहर मैली हो रही है ।नदी तालाब झरने के संरक्षण का दायित्व आम लोगों पर ही हैं, जब आम लोग ही इसे गंदा करने पर तुले रहे तो कैसे साफ सफाई कैसे होगी। इन्हीं सब बातों को देखते हुए टीम मानव समूह द्वारा तालाब के साफ सफाई का बीड़ा उठाया है। टीम मानव के सदस्य मानस मिश्रा ने जांजी तालाब में साफ सफाई की ।सरकंडा के बंधवापारा स्थित जंजी तालाब में पॉलीथिन और कचरा भरे पड़े थे ,,जिससे तालाब की खूबसूरती बिगड़ रही थी ,टीम मानव के सदस्य मानस मिश्रा ने बताया कि तालाब में फूल पत्ती चावल डालने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पॉलिथीन डालने से जल के जीव भी प्रभावित होते हैं और तालाब का स्वरूप गंदा हो जाता है ।मानस मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि तालाब में पॉलीथीन कचरा प्लास्टिक ना डालें।