लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघ्न चौधरी
ग्राम पंचायत गतौरा में श्रीमती अनुसूया रिंकू कुर्रे को मिल रहा समर्थन
आगामी 17 फरवरी को ग्राम पंचायत स्तर पर चुनाव होने हैं जिसे हेतु पंच सरपंच अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं। ग्राम पंचायत गतुरा में सरपंच पद हेतु चश्मा कि छाप में श्रीमती अनुसूया रिंकू कुर्रे प्रत्याशी बनी है, लोगों से मुलाकात कर वह अपना घोषणा पत्र बता रही है और विजई बनाने समर्थन मांग रही है। लोगों द्वारा उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और इस बार अनसूया रिंकू कुर्रे को ही सरपंच बने मतदाता बात कह रहे हैं। सरपंच प्रत्याशी अनसूया कुर्रे ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वे गांव की मूलभूत समस्या दूर करेगी।