लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन चौधरी
ग्राम पंचायत हरदादीह के सरपंच पद हेतु कीर्तन लाल मरावी को मिल रहा जन समर्थन स्थानीय निकाय की सरगमी अब सर चढ़कर बोलने लगी है ,मतदाता और प्रत्याशी के बीच अब मेल मुलाकात का दौर बढ़ता जा रहा है। ग्राम पंचायत हरदादीह में भी अब प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं सरपंच हेतु योग्य कर्मठ शिक्षित जन सेवक प्रत्याशी के रूप में कीर्तन लाल मरावी इस बार जिला छाप चुनाव चिन्ह में खड़े हुए हैं। और लोगों से अपील कर रहे हैं कि गांव का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मतदाताओं का भी कहना है कि किरतन लाल मरावी जैसा योग्य प्रत्याशी ही क्षेत्र का विकास कर सकता है ।इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने सरपंच उम्मीदवार ने भरोसा जताया है। कीर्तन लाल मरावी का कहना है कि पिछला पेंशन मामला है साथ ही आवास की समस्या है यदि वह इस बार सरपंच पद पर विजई होते हैं तो इन सारी समस्याओं को दूर करने प्रयास करेंगे इसे लेकर मतदाताओं का भी उन्हें जन समर्थन मिल रहा है ।अब देखना होगा 17 फरवरी को जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है।