लायंस क्लब वसुंधरा के सदस्य हुए सम्मानित
लायंस क्लब वसुंधरा ने 14 तारीख माता-पिता पूजन दिवस के अवसर पर क्लब की सभी मातृ शक्तियों के बीच में एक सम्मान समारोह रखा ।
यूं तो वसुंधरा हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं देता आ रहा है जैसे कि भूखे को भोजन खिलाना, वस्त्रदान, वृक्षारोपण एवं उनका संरक्षण ,अंधमुख बधीर शाला, कुष्ठ रोगियों की बस्ती, वृद्ध आश्रम, मात्र छाया, शिक्षा के क्षेत्र में, ब्लड डोनेशन, नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य शिविर ,मधुमेह जागरूकता अभियान ,कैंसर जागरूकत अभियान ,चाइल्डहुड कैंसर, मानवता सेवा, सांस्कृतिक प्रोग्राम, प्रतियोगिता कंपटीशन क्लब प्रोजेक्ट के अंतर्गत बालिका सम्मान, गरीब परिवारों को डोनेशन कंबल वितरण नवजात शिशु एवं उनकी मां को गर्म कपड़े इसके अलावा हर क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सेवाएं निरंतर करते आ रहा है
शिवा की इसी कड़ी में लायंस क्लब वसुंधरा ने इंटरनेशनल संस्था में प्रत्येक मेंबर की मदद से₹20000 का डोनेशन दिया जिसमें क्लब के सभी मेंबरों ने अपना सहयोग किया इसी सराहनीय कार्ड के चलते रिलायंस क्लब वसुंधरा ने रीजन चेयरपर्सन चंद बंसल जी के कर कमल से सभी सदस्यों को एलसीआइएफ सर्टिफिकेट से सम्मानित करवाया जिसमें अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी ,सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष सुधा परिहार का सहयोग रहा सम्मान की कड़ी में एवं उपस्थित सदस्यों में एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा, चांदनी सक्सेना, अणिमा मिश्रा ,सुजाता मिश्रा, विनीता (चंद्रप्रभा)मिश्रा, मंजू मिश्रा, मंगला कदम ,सलमा बेगम, मंजू तिवारी , हंसा सेलारका, रत्ना खरे ,मंजुला शिंदे, साधना दुबे, उषा मुद्लियार, शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप, प्रिया शर्मा, अंबुज पांडे, वायला सिंह ,शारदा कश्यप आदि सभी मातृ शक्तियों को सम्मानित किया रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल एवं जोन चेयरपर्सन नंदलाल पुरी जी ने वसुंधरा क्लब के इस कार्य के लिए सराहना की एवं आगे भी निरंतर सेवा कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *