“छत्तीसगढ़ बांगला अकादमी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया।”
विगत दिवस 21 फरवरी को छत्तीसगढ़ बांगला अकादमी बिलासपुर द्वारा टिकरापारा स्थित बंग भवन में अपनी 227 वीं मासिक साहित्य सभा के साथ अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्थागत गीत “आमार भाषा तोमर भाषा” से की गई। ततपश्चात प्रतीकात्मक मातृभाषा शहीद वेदी पर समस्त अभ्यागत एवं अकादेमी के सदस्यों के द्वारा माल्यदान, पुष्प अर्घ अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ 21 फरवरी का समबेत गीत “आमार भाइयेर रक्ते रांगानो” गाया गया। इसके पश्चात मुख्य वक्ता डॉ गोपाल चन्द्र मुखर्जी द्वारा भाषा दिवस मनाने का उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संसार मे “म” शब्द का एक विशेष महत्व है। इसलिए तीन ” म ” का जैसा मा , मातृभूमि एवं मातृभाषा यही तीन “म” का बिशेष सम्मान है अपनी जिंदगी से ज्यादा दिया जाता है। विश्व का सकल देश का सभी प्रकार के भाषा जो उस अंचल या देश का हो सभी भाषाओं को सम्मान प्रदर्शन व उन्नति साधन के उद्देश्य लेकर 21 फरवरी को अंतरजातीय मातृभाषा दिवस के रूप से विश्व में मनाया जाता है।
कार्यक्रम में श्री आर एन चटर्जी को श्रीमती नमिता घोष द्वारा तथा श्रीमती मौसमी चक्रवर्ती को असित बरन दास द्वारा ” छत्तीसगढ़ बंगला आकादमी सम्मान से सम्मानित करते हुए गुलदस्ता, मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। गीति आलेख्य “21 एर डाक” रचना श्रीमती नमिता घोष, भास्यकार असित बरन दास एवं नमिता घोष, इसे प्रस्तुत किया गया। जिसमें समबेत संगीत में कंठ स्वर निहार रंजन मल्लिक, अचिन्त्य बोस, प्रबाल मुखर्जी, देवाशीष सरकार, सौरभ चक्रवर्ती, सपन राय, पार्थ बोस, डॉ सोमा लाहिड़ी मल्लिक, रीता राय, मल्लिका सरकार, मौसमी चक्रवर्ती, प्रमिला गुप्त, प्रतिमा पाल, शिवानी चक्रवर्ती, मोनिका घोष, अनिता गोलदार एवं उमा दास का था। तबला संगत जय डे ने किया। कविता पाठ में रूपा राहा, अशोक कुण्डु एवं डॉ सोमा लाहिरी मल्लिक एवं नान्हा बालक आयुष प्रामाणिक ने भाग लिया।
नाटक ” बाइरे छाड़ा” – रचना एवं निर्देशन असित बरन दास। अभिनय में भाग लिये असित बरन दास, पार्थ बोस, प्रबाल मुखर्जी, प्रतिमा पाल एवं उमा दास।
श्रुति नाटक “आमाके बांगला टा ठीक आसेना” रचना एवं निर्देशन – डॉ सोमनाथ मुखर्जी। अभिनय अनुराधा मुखर्जी एवं डॉ सोमनाथ मुखर्जी का रहा।
मुख्य अभ्यागत श्री मानवेन्द्र नाथ चटर्जी द्वारा कहा गया कि बिलासपुर में एक मात्र यह बंगाली संस्था जो बड़े निष्ठा पूर्वक प्रतिवर्ष भाषा दिवस मनाती आ रही है।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ गोपाल चन्द्र मुखर्जी द्वारा किया गया। अनुष्ठान का व सम्पूर्ण कार्यक्रम का सुंदर आयोजन श्री प्रबाल मुखर्जी ने किया है। अनुष्ठान का सफल संचालन डॉ सोमनाथ मुखर्जी ने किया है। कार्यक्रम में रीता कर्मकार, मौमिता चक्रबर्ती एवं उमा दास, अशोक कुमार कुण्डू एवं अचिंत कुमार बोस का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में बी सी गोलदार, दुर्गा दास घोष, सुब्रत बनर्जी, भक्तिमय चौधरी, पल्लव धर, पूर्ति धर , लीना बनर्जी, वन्दना राय, पार्थ सरकार, शुभांशु घोष , व अन्य सम्मानीय सदस्य / सदस्यगण बृहत संख्या मे उपस्थित रहे।
धन्यवाद।
बिलासपुर दिनांक 22.02.2025
ए. के. बोस
Mobile number 9229282075
वास्ते
श्रीमती नमिता घोष
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ बांगला अकादमी बिलासपुर, छ. ग.
प्रतिलिपि अग्रेषित:-
माननीय श्रीमान संपादक दैनिक समाचार पत्र – दैनिक भास्कर/नवभारत/पत्रिका/नई दुनिया/ हरिभूमि/को सादर सूचनार्थ एवं प्रकाशन हेतु निवेदन।
संलग्न:- फोटो व्हाट्स ऐप द्वारा।
ए. के. बोस
मोबाइल नंबर 9229282075
वास्ते
श्रीमती नमिता घोष
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ बांगला अकादमी
बिलासपुर, छ. ग.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *