अमरनाथ शिवदर्शन मेला का शुभारंभ
25 फरवरी 2025, रतनपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय महामाया पारा स्थित रतनपुर सेवाकेन्द्र द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 25 से 27 फरवरी 2025 तक तीन दिवसीय अमरनाथ शिवदर्शन मेला का आयोजन बूढ़ा महादेव मंदिर के पास मड़ई मेले में किया गया है। जिसमें विशेष आकर्षण अमरनाथ की गुफा है। जिसमें बर्फ के शिवलिंग से बने बर्फानी बाबा के अनवरत दर्शन कराए जा रहे है।
सेवाकेंद्र संचालिका बीके संतोषी दीदी ने बताया कि मेले के प्रथम दिन अमरनाथ बर्फानी बाबा एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए महामाया नगरी रतनपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों के भक्तजनों का ताता लगा रहा। विभिन्न स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर, शाहिद नूतन सोनी स्कूल, श्री वेंकटेश विद्या मंदिर के प्राचार्य, शिक्षिकगण एवं छात्र-छात्राओं ने भी अमरनाथ बाबा के दर्शन कर अपने अंदर की कोई ना कोई कमी-कमजोरी जैसे रूठना, रूसना, ईर्ष्या, गुस्सा करना आदि बुराइयों का दान किया। दीदी ने बताया कि संस्था के प्रशिक्षित सेवाधारीयों के द्वारा बर्फ के शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। जिसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही एक ही स्थान पर द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारनाथ, भीमाशंकर, विश्वनाथ, त्रयंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घुश्मेश्वर (घृष्णेश्वर) के हू-ब-हू प्रतिरूप द्वारा प्रदर्शित किये गए है एवं उन मंदिर एवं स्थान की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया है। यह आयोजन अपने आप में बहुत अनूठा है। इसके साथ ही आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह जी द्वारा चलाए जा रहे अभियान “चेतना” के अंतर्गत व्यसन मुक्ति एवं यातायात की पाठशाला भी लगाई गई है।
अमरनाथ शिवदर्शन मेले में शाम 6:30 बजे शिवजी की महाआरती भी की गई। महामाया नगरी के भक्तजन 26, 27 तारीख को आकर महाआरती का लाभ ले सकते हैं। एक हवन कुंड का भी निर्माण किया गया है जिसमें अपनी बुराइयों के साथ जीवन के तनाव, परेशानियों को शिवजी को अर्पित करने के पश्चात ईश्वरीय वरदान प्राप्त कर रहे है। विशेष रूप से यह उल्लेखित है कि अमरनाथ शिव दर्शन मेला पूर्णत: नि:शुल्क है।

ईश्वरीय सेवा में
बीके संतोषी
ब्रह्माकुमारीज, रतनपुर

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *