राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सम्मानित होंगे डॉ आर पी कश्यप
बिलासपुर-: विज्ञान के क्षेत्र में प्रभावी अध्यापन, नवाचार ,शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फ़रवरी 2025 को अवसर पर सम्मानित किया जाएगा
नोबेल पुरस्कार विजेता महान भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन का स्मरण करते हुए उनकी खोज ‘रमन प्रभाव’ ने विज्ञान की दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। उन्हीं के सम्मान में हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य देशभर में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना और विज्ञान की भूमिका को समाज में मजबूत करना है।
विज्ञान से प्रगति, विज्ञान से सशक्त समाज
भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

इस अवसर पर समाज में विज्ञान के प्रति जागरूकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। अंधविश्वास और रूढ़ियों की जड़ें समाज में तब तक बनी रहेंगी, जब तक हम तार्किक और वैज्ञानिक सोच को जन-जन तक नहीं पहुँचाते। इसके लिए शिक्षा, जागरूकता और सामूहिक प्रयास जरूरी हैं, ताकि एक नवाचार-समर्थ और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सशक्त समाज का निर्माण हो राज्य सरकार विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा उसलापुर स्थित ग्लोबल स्कूल माउंट लिटेरा जी स्कूल में 10:30 बजे आयोजित होगा जिसमें बिलासपुर जिला से ३१ व्याख्याताओं को सम्मानित किया जाएगा
तखतपुर:-डॉ आर पी कश्यप डॉ रश्मि सिंह ध्रुव सूर्य प्रकाश सोनी गोपी वल्लभ दुबे चेतना सिंह ठाकुर सजल चक्रवर्ती अनिता वर्मा संगीता महिपाल
मस्तूरी:- डॉ सुरभि पांडेय शुभ्ररानी चतुर्वेदी नीता वर्मा दिलीप साहू आरती कश्यप
कोटा:-कुमार गौरव गुप्ता सुशील कुमार पटेल मितेश कुमार नेमा सुशीला मौर्य महेंद्र सिंह राजपूत
बिल्हा:- विनोद व्यास ऋचा तिवारी डॉ प्रवीण मिश्रा पद्मिनी चंद्राकर डॉ धनंजय पांडेय पदमा द्विवेदी पूजा दुबे सुनील शर्मा मधु जयसावल अंकिता प्रिया श्रीवास्तव मनोज कुमार यादव सुस्मिता पांडे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *