शत्रुघन चौधरी की रिपोर्ट

चंद्रशेखर आजाद से ले प्रेरणा युवा वर्ग आचार्य जयदेव शास्त्री। आर्य समाज वसुंधरा विहार बेहतराई रोड बिलासपुर छत्तीसगढ़ के साप्ताहिक सत्संग के कार्यक्रम में आज 2/3/25रविवार को प्रातः 8:30 बजे हवन किया गया, तत् पश्चात अंजली पटेल ने देश भक्ति गीत सुनाया, उसके बाद अरविंद गर्ग जी ने सभी को प्रेरणा दी कि वृक्ष की तरह जैसे वृक्ष की जड़े जितनी ज्यादा मजबूत होती है और गहराई तक जाती है उतना ही वृक्ष में फल फूल अच्छे आते हैं वैसे ही हमारी संस्कृति और सभ्यता अधिक फलेगी फूलेगी, जब हम जड़ों को सीखेंगे जड़ों को मजबूत करेंगे और हमारी जड़े हैं हमारे वेद, हमारे पूर्वज, हमारे महापुरुष, सभी युवाओं को वेदों की ओर लौटना चाहिए और हमारे पूर्वजों से प्रेरणा लेनी चाहिए उसके बाद आचार्य जयदेव जी ने कहा की किसी भी देश के प्रेरणा स्रोत उसे देश के महापुरुष होते हैं युवाओं को इतिहास से सीख लेना चाहिए इतिहास की बात बताते हुए चंद्रशेखर आजाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए आचार्य जी ने बताया चंद्रशेखर आजाद का भी सपना केवल घर- गृहस्ती में रहकर अपना जीवन यापन करना हो सकता था लेकिन ऐसा जीवन पशुओं का जीवन होता है उसने अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए देश की सेवा करना ही मुख्य समझा अनेक कष्ट सहते हुए भी देश की आजादी में अपना योगदान दिया और अंत में देश की आजादी के लिए देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए युवाओं को अपने आदर्श अपने महापुरुष और अपने क्रांतिकारी युवा होना चाहिए बनाना चाहिए आज के युवा दिशा व दशा दोनों से भटक रहे हैं इनको सही दिशा में लाने के लिए जरूरी है कि अपने महापुरुष और क्रांतिकारियों की जीवनियों को पढ़नाऔर सुनना होगा पहले देश में वीर योद्धा देशभक्त महापुरुष जन्म लेते थे उसका कारण था की बचपन से ही माता बच्चों को लोरी में महापुरुषों की गाथाएं सुनाया करती थी युवाओं को अनेक महापुरुष क्रांतिकारियों की जीवनीयां सुनाई जाती थी तब जाकर के चंद्रशेखर जैसे देशभक्त अपने जीवन को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया करते थे आज के युवाओं को ना तो स्कूलों में यह शिक्षा मिल रही है ना माता-पिता के द्वारा, इसलिए युवा भौतिकता की चका चौंद में भटक रहे हैं और अपनी शक्ति को गलत कार्यों में लगा रहे हैं, युवा देश की रीड की हड्डी होता है युवा जिस दिशा में चल देता है देश भी उसी दिशा में चल पड़ता है इसलिए युवाओं को दिशा देना बहुत जरूरी है और वह काम आर्य समाज वसुंधरा विहार बहतराई रोड कर रहा है चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस 27 फरवरी को था जिसको आज 2 मार्च रविवार को आर्यसमाज में मनाया गया । आचार्य जी ने बताया कि हमने आर्य समाज में 50 महापुरुष और क्रांतिकारियों के चित्र लगा रखें हैं ,उनको दिखाकर बच्चों को युवाओं को उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हैं जिससे वह प्रेरणा ले सखें कि यह लोग केवल अपने लिए नहीं जिए इन्होंने अपने जीवन को सार्थक किया देश समाज राष्ट्र के लिए अर्पित करके आज हमें पूरा जीवन लगाने की आवश्यकता नहीं है केवल अपना तन मन धन थोड़ा-थोड़ा देश समाज और राष्ट्र के लिए लगाना बहुत जरूरी है युवाओं से कहा आचार्य जी ने कि सप्ताह में दो दिन कम से कम हर रविवार को आर्य समाज में आकर के देश समाज राष्ट्र के बारे में चिंतन करें, अगर हम रोटी कपड़ा मकान में लग रहे धर्म की रक्षा के लिए देश की रक्षा के लिए चिंतन नहीं किया तो धर्म सुरक्षित नहीं रहेगा और धर्म सुरक्षित नहीं रहा तो आपकी रोटी कपड़ा मकान में सुरक्षित नहीं रहेंगे रोटी छीन ली जाएगी, कपड़े उतार लिए जाएंगे, मकान जला दिए जाएंगे, इसलिए धर्म की रक्षा के लिए सत्य विचार, सत्य संकल्प बहुत जरूरी है, और वह आर्य समाज के सत्संग में मिलता है l आर्य समाज के उप मंत्री जितेंद्र पटेल जी ने युवाओं को व्यसनों से दूर रहने के लिए भजन के माध्यम से प्रेरणा दी । कार्यक्रम में उपस्थित–आशीष बत्रा जी ,विक्की केवट जी, देव यादव जी, राम चावला जी, दुखभंजन जायसवाल जी, शकुंतला पटेल जी ,निधि बत्रा जी,प्रतीक गुप्ता जी,अश्वनी जायसवाल जी, ओम चावला आदि उपस्थित रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *