
डेढ़ साल से नौकरी की आस लगाए बैठे युवाओं को भर्ती प्रक्रिया रद्द करने से सदमा पहुंचा है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सहायक ग्रेड 3 और चतुर्थ श्रेणी के 80 पदों के लिए आवेदन मंगाए थे,कौशल परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अचानक यह जानकारी दी गई। इनमें से कुछ को नियुक्ति पत्र तक जारी कर दिया गया था।

जानकारी पाकर बेरोजगार युवाओं के पैरों तले जमीन खिसक गई है। कंप्यूटर ऑपरेटर अनुवादक समेत 80 पदों पर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने सितम्बर वर्ष 2023 मे भर्ती विज्ञापन जारी किया। डेढ़ साल बाद अचानक इसे निरस्त करने की सूचना प्राधिकरण के वेबसाइट पर लिख दिया। इसका पता चलने पर पुराना हाईकोर्ट भवन के प्राधिकरण कार्यालय परिसर मे अभ्यार्थी युवाओं की भीड़ जमा हो ग़ई मगर जिम्मेदार अधिकारी इनके पास आए और न हीं उन्हें कार्यालय बुलाया वे यहां खड़े पुलिस सुरक्षा कर्मियों से मिन्नते कर रहे थे परंतु नहीं मिलने का आदेश सुना दिया। पूरा मामला चौंकाने वाला है। 80पदों के मुकाबले योग्यता रखने वाले चार गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए दस महीने से रोके रखा। मुंह से निवाला छीनने वाली इस हरकत ने बेरोजगार युवाओं को भीतर से हिला कर रख दिया है।
भर्ती प्रक्रिया का पालन करते हुए अभ्यर्थियों ने कौशल परीक्षा के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार निवेदन किया इस बीच पिछले साल सितम्बर मे बुलावा आया बाद मे वह तारीख भी बदल दी परेशान युवा नौकरी लगने का इंतजार करते रहे अब यह निर्णय उनके लिए सदमे से कम नहीं है
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से कहां और कैसी गलती हुई वह बताने की स्थिति मे नहीं है। भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने के पीछे क्या वजह हो सकती है यह अधिकारी जानते है मगर हकीकत से पर्दा उठाना बड़ा कठिन है।
भर्ती के लिए पदेन अधिकारियों की चयन समिति बनाई गई साल भर तक सबकुछ सामान्य था बीते छह महीने से कौशल दक्षता परीक्षा लेने हिला हवाला किया जाता रहा। नौकरी पाने की आस खोते अभ्यर्थियों को अफसोस है कि विधिक क्षेत्र मे भी सपना दिखाया जाता है।
छले गए युवा ही नहीं सुनने वाले चौंकाने वाला यह मामला हजम नहीं कर पा रहे फिलहाल अधिकारी उधेड़ बुन में है और युवा अभ्यार्थी पशोपेश में है।
