
लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन चौधरी
बन्नाक चौक सरकारी स्कूल में बच्चों द्वारा किए गए कार्य का वीडियो वायरल, प्रधान पाठक ने कहा गलत अफवाह ना फैलाएं ।
पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्कूल के बच्चे काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।इसकी सत्यता की जांच करने जब हम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिरगिट्टी बन्नाक चौक स्कूल पहुंचे तब वहां वस्तु स्थिति साफ हुई। स्कूल के प्रधान पाठक रामखिलावन सिंह ने बताया कि इस दौरान वे स्कूल में मौजूद नहीं थे,एवं स्कूल परिसर में एक छोटे कुत्ते का बच्चा मरा हुआ था जिसे स्कूल प्रबंधन ने स्वीपर को दफनाने के लिए कहा ,इसी दौरान कुछ बच्चे वहां खेलते हुए पहुंच गए और रखे हुए फावड़े से खेलने लगे,,

इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया है। जबकि वस्तु स्थिति इससे बिल्कुल उलट नज़र आया है।प्रधान पाठक और छात्रों के मुताबिक बच्चों से किसी प्रकार का काम नहीं कराया जा रहा था ।जब इस संबंध में हमने बच्चों से भी पूछा तो उन्होंने भी कहा कि हम वहां खेल रहे थे और स्वीपर द्वारा कुत्ते को पाटने का काम किया जा रहा था। प्रधान पाठक के मुताबिक यहां इस प्रकार से कोई भी काम बच्चों द्वारा नहीं कराया गया है, स्कूल प्रबंधन और बच्चों के बयान से यह साफ जाहिर है कि यहां जो दिखाया गया है जो बताया जा रहा है ऐसा कुछ नहीं है। स्कूल के प्रधान पाठक ने आग्रह किया है कि इस प्रकार की खबरें फैलाकर स्कूल प्रबंधन को बदनाम ना किया जाए जिससे अभिभावक भी परेशान और भ्रमित न हो ।
