


बिलासपुर के सकरी क्षेत्र में रहने वाली महिला मोनारीसा पॉल ने आज एसपी ऑफिस जाकर
बिलासपुर के सकरी क्षेत्र में रहने वाली महिला मोनारीसा पॉल ने आज एसपी ऑफिस जाकर आवेदन दिया अपने पति की प्रताड़ना की शिकार इस पत्नी ने बताया कि पेशे से वकील उनके पति ने विगत दो सालों से उन्हें दहेज को लेकर प्रताड़ित किया है साथ ही सिविल कोर्ट बिलासपुर में उनके साथ 17 मार्च को पेसी के दौरान मारपीट भी की महिला का आरोप है कि पति से तलाक के कागज की अर्जी लगाई गई है जिसके कारण पति बार-बार उनके निवास जाकर उन्हें गाली-ग़लौज करता है और जान से मारने की धमकी देते हुए उनके घर के दरवाजे को तोड़फोड़ करने की कोशिश करता है एवं अपने वकील होने का डर उनके मन में पैदा करता है महिला ने सकरी थाने एवं सिविल लाइन थाने में भी शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने के कारण आज बिलासपुर एसपी ऑफिस जाकर उन्होंने आवेदन दिया एवं न्याय व्यवस्था से उम्मीद लगाते हुए जल्द से जल्द इस प्रकरण से छुटकारे की मांग की है
मोनारिषा पॉल (पीड़ित)
रेनू पॉल (पीड़ित की माँ )
