ओम वैष्णव की शानदार गेंदबाजी के बदौलत बिलासपुर की लगातार दूसरी जीत …….( मेंस सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025)

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

जिसमें बिलासपुर अपना दूसरा मैच सरगुजा के मध्य आरडीसीए मैदान रायपुर में खेला गया।

जिसमें सरगुजा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 60 रन बना लिए थे।

आज तीसरे दिन का खेल खेलते हुए सरगुजा 60.2 ओवर में 224 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।

जिसमें राहुल प्रधान ने सबसे अधिक 79 रनों की पारी खेली।

बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओम वैष्णव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए।
आशीष पांडे और वासुदेव बरेठ ने दो दो विकेट प्राप्त किए।

इसके पश्चात बिलासपुर ने 122 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

जिसने अभिजीत ताह ने 52 रन, प्रथम सिंह ने 26 रन, अनुराग मिश्रा ने नाबाद 24 रन और मयंक यादव ने 12 रनों का योगदान दिया।

सरगुजा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आराध्य गुप्ता ने दो विकेट प्राप्त किए।

इस तरह बिलासपुर ने सरगुजा को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए 6 अंक प्राप्त किए और बिलासपुर के दो मैच में 12 अंक हो गए हैं

मैच के निर्णायक नितिन कठवार और मनोज सिंह स्कोरर मनोज तिवारी और ऑब्जर्वर शेख अनवर है बिलासपुर टीम के कोच शैलेश सैमुअल और मोईन मिर्जा है।

बिलासपुर अगला मैच रायपुर के मध्य शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय मैदान रायपुर में 27 मार्च को खेलेगी।

सनी पांडे के शानदार शतक की बदौलत बिलासपुर ब्लू ने ली पहली पारी में बढ़त……
इसके अलावा भिलाई में बिलासपुर ब्लू अपना दूसरा मैच जांजगीर चांपा के मध्य खेल रहा है दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिलासपुर का कुल स्कोर
4 विकेट पर 204 रन बना लिए थे।

आज तीसरे दिन बिलासपुर ब्लू ने आगे खेलते हुए सनी पांडे के शानदार शतक के बदौलत 125 ओवर में 404 रन बनाकर आउट हो गई।

जिसमें सन्नी पांडे ने शानदार बल्लेबाजी करते 242 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 112 रनों का योगदान दिया , रोहित नेतानी ने 82 रन बनाए, श्रेयम सुंदरम ने 35 रन बनाए।

जांजगीर चांपा की ओर से गेंदबाजी करते साहबान खान ने 4 विकेट प्राप्त किए।

और बिलासपुर ब्लू ने पहली पारी में 109 रनों की बढ़त बना ली।

इसके पश्चात जांजगीर चांपा ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 59 रन बना लिए है। बिलासपुर ब्लू की ओर से दीपक सिंह बघेल को एक विकेट प्राप्त हुआ।

मैच के निर्णायक सुनील डरसेना और हरप्रीत सिंह है स्कोरर नंदगिरीश और ऑब्जर्वर दलजीत सिंह सिदाना टीम के कोच सुशांत शुक्ला है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *