सकरी- शुभम विहार में मच्छरों का आतंक….

नालियों की गंदी बदबूदार पानी सड़कों पर….

निकासी नाली की समस्या, सिवरेज की पाइप लाइन जाम …

सकरी – शुभम विहार वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में मच्छरों का आतंक सा फैला हुआ है, कॉलोनी वासियों का सड़कों से गुजरना भी जहां पर खड़े होते हैं वहीं पर मधुमक्खी की झुंड की तरह मच्छर काटना चालू कर देते हैं, जिससे महामारी डेंगू फैलने की आशंका हरदम बनी हुई है, साफ सफाई के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च करने के बाद भी नगर निगम बिलासपुर के हर वार्ड में यह समस्या बनी हुई है, लगता है मोदी जी के राज में आतंकवादियों से तो खतरा नहीं है, लेकिन इन मच्छरों से न जाने कितनी मौत हो जाए, विधानसभा, लोकसभा, एवं नगरी निकाय, नगर निगम के चुनाव में विकास की लंबी-लंबी बात करने वाले जनप्रतिनिधि लगता है कुंभ करनी निद्रा में चले गए हैं, जिनको जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है, हर जनप्रतिनिधि अपने वर्चस्व की लड़ाई में मसरूफ है,

नालियों की गंदी बदबूदार पानी सड़कों पर….

पंचायत कार्यकाल के समय की बनी नालियां जाम एवं खुली हुई स्थिति में पड़ी हई है, जिससे नालियों की गंदी बदबूदार पानी सड़कों पर कॉलोनी वासियों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है, साफ सफाई की चरमराई व्यवस्था एवं नालियों के अधूरी निर्माण के चलते, आम जनता परेशान है,

निकासी नालियों की समस्या, कॉलोनी वाले परेशान…

शुभम विहार वार्ड क्रमांक14 एवं 15 में नाली निर्माण का कार्य नहीं होने के चलते घरों की नाली की पानी सड़कों पर आ रही है, नाली निर्माण के लिए लगातार जनप्रतिनिधियों के द्वारा आश्वासन देने के बाद भी आज दिनांक तक शुभम विहार वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा है, कहीं पर बना है तो कहीं पर खुली घरों का पानी सड़कों पर आ रहा है,

सिवरेज की पाइपलाइन जाम…

सीवरेज पाइप लाइन मे घरों के नालियों को जोड़ने के लिए यह प्रोजेक्ट लाया गया था लेकिन लाखों करोड़ों खर्च करने के बाद भी सीवरेज अनुपूरक की स्थिति में चल रहा है जिससे जनता को किसी प्रकार का फायदा नहीं मिल पा रहा है, निगम प्रशासन की योजना सीवरेज आम जनता के लिए फैल सा साबित हो रहा है, अधिकारियों से निवेदन करने पर उनके द्वारा सीवरेज पाइप लाइन को जाम बताया जाता है, जिसके चलते कॉलोनी के नालियों की पानी सड़कों पर आ रहे हैं निकासी व्यवस्था नहीं होने के चलते, आम जनता परेशान है,

शुभम विहार विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप अवस्थी का कहना है कि — शुभम विहार वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 मैं समिति के द्वारा लगातार नाली निर्माण की मांग लगातार किया गया है, जब जब जहां-जहां शिविर लगा वहां भी आवेदन दिया गया है, एवं बिलासपुर नगर निगम आयुक्त महोदय को भी हमारे वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 की समस्या पर आवेदन दिया गया है जिसका अभी तक किसी प्रकार का निराकरण नहीं हुआ है, अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं, सीवरेज पाइपलाइन विस्तार के समय बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अधिकारी, अब उसे फैल बता रहे हैं, इस पर शासन- प्रशासन को ध्यान देना चाहिए जनहित की समस्याओं पर,

शुभम विहार निवासी राकेश सिंह राजपूत का कहना है कि — शुभम विहार वार्ड क्रमांक 14 में नाली एवं पीने की पानी की समस्या लगातार बनी हुई है साथ में सड़कों की हालत जर्जर है, इस पर निगम प्रशासन को ध्यान देना चाहिए, जनता टैक्स पटाती है मूलभूत सुविधा के लिए, आज शुभम विहार लाफ़ागढ़ गैस गोदाम के आसपास मच्छरों आतंक फैला हुआ है, निगम प्रशासन साफ सफाई की व्यवस्था के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे है,

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *