


“देश भर के वुशू ख़िलाड़ी जिले को दिखा रहे अपना जौहर“
भारतीय वुशू महासंघ व छत्तीसगढ़ वुशू संघ के संयुक्त तत्वधान में 4 दिवसीय 8वां फ़ेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप 24 से 28 मार्च 2025 तक बाहतरई के इंडोर स्टेडीयम में बिलासपुर में आयोजित हो रहा है। जिसमें देश भर के 27 राज्यं व एयर फोर्स टीम मे लगभग 550 ख़िलाड़ी व 100 कोच/मैनेजर /ऑफिसियल भाग हो रहे हैं।, यह खेल भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण, स्पोर्ट्स मिनिस्टरी ऑफ इंडिया, भारतीय ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त खेल है। यह खेल को दो भागो मे खेला जाता है। पहला (सांडा इवेंट), जो फाईट इवेंट है। व दुसरा (तावलू ईवेंट) है। जिनमे चाईनिज तलवार / लाठी / भाला आदि शास्त्रों से प्रर्दशन किया जाता है। इस खेल का भव्य शुभ आरम्भ 25 मार्च को जिले के माहापौर श्रीमती पूजा विधानी के द्वारा किया गया, ईस मौके पर महापौर ने देश भर से आये खिलाडीयो का स्वागत किये व अच्छे खेल प्रर्दशन के लिऐ देश भर से आये सभी खिलाड़ियों को, शुभकामनायें दी, इस शुभ मौके पर भारतीय वुशू संघ के सीओ श्री सोहेल अहमद जी,शम्भू सेठ, जी छग वुशू संघ के अध्यक्ष श्री संजय पिल्लै जी, छ. ग. वुशू संघ के महासचिव श्री डी. कौन्डैयाजी उपस्थीत रहे, इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप का समापन 27 मार्च को बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला जी के हाथो विजयी खिलाडीयो पदक पहनाकर किया किया जायेगा,
यह जानकारी छत्तीसगढ़ वुशू संघ के सचिव डी. कोंडाईया व जिले वुशू संघ सचिव कमल किशोर धीवर ने संयुक्त रुप में दिये
सचिव
कमल किशोर धीवर
सुबोध यादव
जिला वुशू संघ बिलासपुर
8109312026


