


राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार गणगौर का आज तीज के अवसर पर विदाई की गई। राजस्थानी परिवारों की नवविवाहित बेटियों व बहुओं द्वारा अपने पति की लंबी आयु हेतु तथा कुँवारी कन्याओं द्वारा अच्छे पति कामना से होलिका के बिटकोले की राख व गोबर से तैयार पिंडी स्वरूप तथा शीतला सप्तमी के दिन कुम्हार के घर से मिट्टी लाकर बनाई गई पांच मूर्तियां की 17 दिनों की विधिवत पूजा के बाद आज शाम चैत्र शुक्ल तृतीया “गणगौर तीज” के दिन अंतिम पूजन कर शाम को श्री श्याम मंदिर प्रांगण में विधिविधान से विदाई की गई। सन्मति विहार स्थित श्रीमती सरिता राजेश अग्रवाल की सुपुत्री श्रीमती खुशबू मनीष गोयल एवं शुभमविहार स्थित जे पी हाईट्स निवासी श्रीमती निशा ललित अग्रवाल की पुत्रवधू श्रीमती हनी मयंक अग्रवाल द्वारा श्रीमती निशा अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सविता अग्रवाल, करिश्मा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल, अन्नू केडिया, सुलेखा केडिया सहित बड़ी सँख्या में उपस्थित राजस्थानी मारवाड़ी महिलाओं व युवतियों ने गणगौर का पूजन विधि-विधान से विदाई की।
