



छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कंपनी बिलासपुर
दुर्ग के राज वासनिक बने सर्वश्रेष्ठ शक्तित्तोलक
विजय बहादुर सिंह कंवर चुने गये विद्युत श्री
दो दिवसीय शक्तित्तोलन एवं शरीर सौष्ठव का अर्न्तक्षेत्रीय प्रतियोगिता संपन्न
बिलासपुर 24 मार्च 2025 – विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय शक्तित्तोलन एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23.03.2025 से 24.03.2025 तक तिफरा स्थित कल्याण भवन एवं आरएल 21 फिटनेस संेटर तिफरा बिलासपुर में किया गया। जिसमें पॉवर कंपनी के 9 रीजन के खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पॉवर लिफ्टिंग तथा बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन हुआ। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप का खिताब रायपुर क्षेत्र को मिला जबकि मड़वा व कोरबा पश्चिम क्षेत्र ने संयुक्त रूप से उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। दुर्ग क्षेत्र के श्री राज वासनिक ‘‘सर्वश्रेष्ठ शक्तित्तोलक‘‘ चुने गये।
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मेेजबान टीम बिलासपुर क्षेत्र के श्री अंजुलेस पैकरा ‘‘बेस्ट पोजर‘‘ बने जबकि रायपुर क्षेत्र के श्री विजय बहादुर सिंह कंवर ‘‘विद्युत श्री‘‘ चुने गये। बॉडी बिल्डिंग के टीम चैंपियनशिप का प्रथम पुरस्कार मड़वा की टीम ने जीता तथा कोरबा पूर्व एवं रायपुर क्षेत्र संयुक्त रूप से उपविजेता का पुरस्कार अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में श्री मनीष कुमार एवं श्री साहिल अली ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
खिताब जीतने के बाद खिलाड़ियों की खुशी देखते बन रही थी। सभी खिलाड़ी उत्साह से झूम उठे। विजेता टीम को बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालय निदेशक श्री ए. के. अम्बस्ट, अति. मुख्य अभियंता श्री डी.के. भोजक, अधीक्षण अभियंता श्री आर. के. अरोरा , श्री सुरेश जांगड़े एवं श्री पी. आर. साहू ने ट्रॉफी सौंपी। श्री दीपक तिग्गा, प्रशासनिक अधिकारी एवं श्री मुकेश कुमार माथुर, प्रकाशन अधिकारी एवं श्री नवीन नागदौने ने भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।े



