पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक साहित विधायक गण एवं प्रमुख पदाधिकारी गण हुए शामिल

कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से ही हर क्षेत्र में कमल खिल रहा है : अमर अग्रवाल

संघर्ष से सत्ता तक” का यह सफर समर्पित कार्यकर्ताओं के परिश्रम और दृढ़ विचारधारा का परिणाम है। : कौशिक

भारतीय जनता पार्टी के 46 वें स्थापना दिवस को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी क्षेत्रों में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर विधानसभा बिल्हा के झूलेलाल भवन तिफरा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को सक्रिय कार्यकर्ता सम्मलेन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री अमर अग्रवाल क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र स्वन्नी, महापौर जिला बिलासपुर पूजा विधानी एवं युवा नेता देवेंद्र कौशिक शामिल हुए। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया जिनकी मेहनत से आज पूरे देश में कमल खिला है और भारतीय जनता पार्टी देश के सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा प्राप्त की है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1980 में जब भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई तब पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था सूरज निकलेगा, अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा। आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और केंद्र सहित देश के अधिकांश राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों का कल्याण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर उनके जीवन में बड़ा बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं श्रद्धेय अटलबिहारी बाजपेयी के सपने को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी कर रहे हैं।

इस अवसर पर श्री कौशिक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन न सिर्फ संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक है, बल्कि उन कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का अवसर भी है, जो निस्वार्थ भाव से पार्टी के सिद्धांतों और सेवा के संकल्प को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं। “संघर्ष से सत्ता तक” का यह सफर हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं के परिश्रम और संगठन की दृढ़ विचारधारा का परिणाम है। आज हम सभी को यह संकल्प लेना है कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को जन-जन तक पहुँचाएँगे।

उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि आज 13.5 करोड़ से अधिक देशवासी भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों से जुड़ चुके हैं तथा 10 लाख से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता ‘विकसित भारत’ के निर्माण हेतु निरंतर परिश्रमरत हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते एक दशक में देश ने विकास के अनेक नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। उनकी जनकल्याणकारी नीतियों ने समाज के प्रत्येक वर्ग के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। इस मौके पर सम्मेलन के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पुनः दोहराया तथा इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री दीपक सिंह जिलाध्यक श्री मोहित जायसवाल जिला अध्यक्ष श्रीमती पूजा विधानी महापौर नगर निगम बिलासपुर डॉ देवेंद्र कौशिक ,

श्री नरेंद्र शर्मा श्री कृष्ण कुमार कौशिक श्री बृज भूषण वर्मा श्री निश्चल गुप्ता मंडल अध्यक्ष श्री उमाशंकर कश्यप श्री इंद्रजीत सिंह क्षत्री श्री लव कुमार श्रीवास श्री पोषण यादव श्री संजय राजपूत श्रीमती वंदना जेंद्र अध्यक्ष नगर पंचायत बिल्हा श्री परमानंद साहू अध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव श्रीमती हुलसी रघु वैष्णव अध्यक्ष नगर पंचायत पथरिया श्रीमती शिमला वर्मा उपाध्यक्ष नगर पालिका बोदरी श्री मनोज पांडेय उपाध्यक्ष नगर पंचायत पथरिया श्री रामकुमार कौशिक अध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा श्रीमती दीपिका कौशिक उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पथरिया जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अम्बालिका साहू श्रीमती अनिला देवेंद्र राजपूत डॉ गोविंद यादव सहित पार्षद जनपद सदस्य सरपंच पंच सहित मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी सहित सभी सक्रिय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *