
बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग केस में 15 अप्रैल 2025 को पीएमएलए के तहत चार्ज शीट दाखिल किया है, जिसमें आरोपियों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे के नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को ईडी ने एक बयान में कहा कि वह नेशनल हेराल्ड अखबार और ऐसोसियेटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़ी मनी लांड्रिंग केस की जॉच के दौरान कुर्क 661 करोड़ रूपये की अचल संपत्तियों को कबजे में लेगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर कल 18 अप्रैल 2025 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन के सामने घेराव प्रदर्शन किया जायेगा।