

छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए प्रदेश के 41 आईएएस अधिकारियों कथा बदल कर दिया है इसमें कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं तो कई आईएएस के प्रभार में भी बदलाव किया गया है खास तौर पर इस बार के बदलाव मैं केवल सचिन और कलेक्टर रैंक के अधिकारियों का ही तबादला हुआ है बिलासपुर कलेक्टर अवनी शरण कभी तबादला रायपुर कर दिया गया है और उनके स्थान पर संजय अग्रवाल बिलासपुर के नए कलेक्टर होंगे देखिए पूरी सूची






