Υ


श्री पीतांबरा पीठ में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम संपन्न हुआ
सुभाष चौक सरकंडा स्थित श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में वैशाख कृष्ण दशमी पर बीकानेर राजगुरु महानिर्वाणी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज के आगमन पर सर्वप्रथम स्वामीजी तथा स्वामी जी के श्री चरणों का पूजन, वंदन मंत्रोपचार के साथ आचार्य डॉ.दिनेश जी महाराज के द्वारा किया गया।

बीकानेर राजगुरु महानिर्वाणी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज के आगमन के शुभ अवसर पर सत्संग का आयोजन किया गया था स्वामी जी ने कहा कि दिनांक 23/04/2025 को बिलासपुर में माँ पीताम्बरा के मंदिर में डॉ. आचार्य दिनेश जी महाराज द्वारा आयोजित सत्संग भवन में स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज ने कहा कि मांँ पीताम्बरा के इष्ट कृपा से तथा सदगुरुदेव स्वामी शारदानंद सरस्वती जी के अनुकंपा से डॉ. दिनेश जी द्वारा दैवी संपदा के लिए देवी उपासना का अनुष्ठान सर्व सुखाय सर्वहिताय है। परमार्थ परंपरा का भी यही सूत्र है कि ।।सर्वभूतहितेरताः।। समय-समय पर राजा महाराजाओं ने तथा राम कृष्णादि देवताओं ने देवी उपासना और दर्शन लाभ से बड़े-बड़े कार्य सिद्ध किए हैं। यही नहीं भगवान शंकर भी देवी माँ के सहयोग से ही सृष्टि स्थिति तथा संहार में सफल होते रहे हैं, वह बस्ती और बस्ती के निवासी धन्य है जहां माँ के धाम है।स्वामी शारदानंद जी महाराज की कृपा से पीतांबरा पीठ में समय-समय पर मांँ की कथा और विशेष अनुष्ठान होते रहते हैं। हम भी बिलासपुर प्रवेश के समय पर मां का दर्शन लाभ लेने आते हैं मां पीतांबरा तथा सदगुरुदेव शारदानंद जी के अनुग्रह और आशीर्वाद से पुष्पित फलित और सुगंधित धाम का दर्शन अवश्य करें।

इस अवसर पर राजपुरोहित आचार्य मुरारीलाल त्रिपाठी कथा व्यास कटघोरा, श्री हर्षवर्धन अग्रवाल अधिवक्ता हाईकोर्ट बिलासपुर,इस अवसर पर ब्रह्मचारी मधुसूदन पांडेय, श्रीमती लक्ष्मी देवी पांडेय, डॉ अंकिता पांडेय अधिवक्ता अपराजिता पांडेय, अमिता- दीपेश पाण्डेय, केसरी नंदन पांडेय, गौरी पांडेय, पं. संजय पांडेय, श्री मुकेश दुबे,अंजनी शुक्ला, माधुरी पांडेय,मीना दुबे,पूजा दुबे, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

व्यवस्थापक
ब्रह्मचारी मधुसूदन पांडेय व्यवस्थापक श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *