विगत दिवस निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन बिलासपुर शाखा द्वारा श्री रामकृष्ण मंदिर हेमू नगर के सभा भवन में बांगला नववर्ष धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम अध्यक्ष अजय गांगुली द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिल्पी अतुल प्रसाद सेन के प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा बांगला वर्षवरण पर सभी को शुभकामनाएं दी गई। इसी के साथ सम्मेलन संगीत “मोदेर गरोब मोदेर आशा” की प्रस्तुति हुई। सम्मेलन द्वारा सलिल चौधरी एवं नजरूल संगीत “पुरानों दिन पुरानो मोन” एवं “तोरा सब जयोध्वनि कर” कोरस गीत भी गाए गए। एकल एवं समूह संगीत की प्रस्तुतियां निहार रंजन मल्लिक, अचिन्त्य कुमार बोस, प्रबाल मुखर्जी, सौरभ चक्रवर्ती, देवाशीष सरकार, पृथा सरकार, अर्निमा पाल, रत्ना चटर्जी, महुआ नंदी, मौसमी चक्रवर्ती, मल्लिका सरकार, मौमिता चक्रवर्ती, श्रावणी दत्त, डॉ सोमा लाहिड़ी मल्लिक, रीता राय, सपन राय, तपती मोइत्रा, शिल्पी सी, उमा दास, शिवानी चक्रवर्ती, द्वारा दी गई। कविता पाठ पार्थो सरकार, राजा दासगुप्त, रुपा राहा द्वारा तथा तबला संगत जय डे द्वारा किया गया। श्रुति नाटक “कर्ण कुन्ती संवाद” हुआ। जिसमें भाग लेने वाले कलाकार डॉ सोमा एवं असित बरन दास रहे। इसमें संगीत में निहार मल्लिक, प्रबाल मुखर्जी तथा देवाशीष सरकार ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सोमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एम. एन. चटर्जी, पल्लव धर, एस. एन. चटर्जी, श्रीलेखा बनर्जी, संहिता बाग, दीपिका विश्वास, तरूण विश्वास, भक्तिमय चौधरी, देवब्रत मजुमदार, मुनमुन सी व अन्य उपस्थित रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed