
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मंडल के द्वारा पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला दहन किया गया एवं मृत सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री राकेश लालवानी जी नगर पालिका निगम बिलासपुर के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अशोक विधानी जी पूर्व मंडल अध्यक्ष निर्मल जीवनानी जी महामंत्री शेखर पाल जी आशुतोष शर्मा जी पार्षद मोती गंगवानी जी दिनेश देवांगन जी सुब्रत दत्ता जी भुनेश्वर कश्यप जी उमेश यादव जी विकास सलूजा जी अभिषेक प्रभाकर जी शैलेंद्र वाजपेई जी देवाशीष दत्ता जी सपन बिड़ले जी वेंकट राव जी रवि घोष जी विवेक डे जी रुपेश यादव जी गोरे लूथरा जी नागू राव जी तपन दीवान जी राजा गोस्वामी जी विक्की रजक जी इंशु गुप्ता जी एवं बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे
