प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि हथनेवरा चौक चांपा में टाटा कमर्सियल मोटर्स महामाया शो रूम का संचालक है जिसके शो रूम के सामने प्रत्येक दिन रात्रि में वाहन खड़े रहते है  महामाया मोटर्स शो रूम के गेट के पास 02 ट्रेलर वाहन खडी थी कि एक सफेद स्कार्पियों में अज्ञात व्यक्ति आये और दोनो ट्रेलर वाहन से कुल 450 लीटर डीजल कुल कीमती 45000/ रूपये को चोरी कर ले गया की रिपोर्ट अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में थाना चांपा तथा साइबर की एक संयुक्त टीम घटनास्थल की ओर रवाना किया गया टीम के द्वारा महामाया मोटर्स मे लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा का अवलोकन किया गया पतासाजी के दौरान मुखबीर से जानकारी मिला कि इस तरह से डीजल चोरी का काम बलौदा क्षेत्र के कुछ संदिग्ध लोगो के द्वारा करने पता चलने पर तथा घटना दिनांक चोरी में उपयोग किये वाहन स्कार्पियो को बलौदा क्षेत्र के ग्राम बगडबरी के शुभम कुमार कुर्रे का वाहन स्कार्पियो CG-12- BK-8350 होना पता चलना, जो उक्त वाहन से अपने अन्य साथियो के साथ चांपा हथनेवरा क्षेत्र मे घुमना जानकारी मिलने पर हथनेवरा हसदेव नदी किनारे वाहन स्कॉर्पियो को घेरा बंदी कर पकड़ा गया कडाई से पूछताछ करने पर दिनांक घटना को महामाया मोटर्स शो रूम के गेट के पास अपने साथियो के साथ ट्रेलर वाहन से डीजल चोरी करना स्वीकार किया गया आरोपीयों के कब्जे से घटना मे उपयोग किये गये स्कार्पियो वाहन तथा चोरी का 60 लीटर डीजल को बरामद किया गया सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण में विवेचना जारी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *