

के.आर. पी.जी. लॉ कॉलेज, लिंक रोड, बिलासपुर में आज दिनांक 28 अप्रैल को सायं 4:30 बजे से एक भव्य सम्मान सह पुस्तक वितरण एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस गरिमामय अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय उप–मुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री अमर अग्रवाल जी द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सतीश तिवारी जी ने साझा की। प्रो. तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर विधि शिक्षा जगत से जुड़े कई गणमान्य अतिथि, प्राध्यापक, विद्यार्थी तथा समाज के विविध क्षेत्रों के विशिष्टजन भी उपस्थित रहेंगे। इस समारोह के दौरान महाविद्यालय द्वारा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा तथा साथ ही साथ नई प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति उत्साह बढ़ाना, उत्कृष्ट साहित्य को बढ़ावा देना तथा समाज में विधि शिक्षा के महत्व को रेखांकित करना है महाविद्यालय परिवार ने समस्त नागरिकों, विद्यार्थियों तथा प्रबुद्धजनों से इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।

