


4th वूमेन’ एशिया बेसबॉल क्वालीफायर प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड में 23 से 29 अप्रैल तक आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय महिला दल ने सिल्वर पदक प्राप्त किया भारतीय बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष ने बताया कि यह बड़ा हर्ष का विषय है कि इस प्रतियोगिता में हमारे बिलासपुर जिले की नेहा यादव ने भी भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया और अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत और हमारे प्रदेश के लिए पदक प्राप्त किया । छत्तीसगढ़ के कोच अख्तर खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम ‘ए‘ पूल में थी जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान,श्रीलंका और ईरान की टीम शामिल थी अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 15-04 से वही अपने दूसरे मैच में चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 02-01 से हराया वहीं अंतिम मैच में ईरान को 13-00 से हराकर सेमीफाइनल मैच में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला मेजबान थाईलैंड से हुआ इस रोमांचक मैच में भारतीय महिला टीम ने 06-05 से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में इंडोनेशिया से बहुत ही रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 05-04 से हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा इसी के साथ अक्टूबर माह में चीन में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय महिला एशिया कप में अपनी जगह बनाई। नेहा यादव की वापसी में भव्य स्वागत बैंड बाजा फूल माला पटाखों के साथ किया गया स्वागत के दौरान प्रदेश संघ की उपाध्यक्ष कैरोलाइन सत्तूर, प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील मिश्रा वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक मृत्युंजय शर्मा,अमित मिश्रा, अमित तिवारी, महेश शर्मा साजिद खान देव रुद्राकार आसिफ अली ,जयकुमार निर्मलकर , सूरज नायक एवं बेसबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी लखन लाल देवांगन अंकुर रजक शिशिर निशाद , शुभम सोनी विकास यादव, हरिश मौर्य,सुभांशु यादव , तरन्नुम खान ,आकाश कश्यप, अमितेश बाकरे,शत्रुहान वर्मा , और बड़ी संख्या में नन्हे खिलाड़ी भी मौजूद थे।


