*शिव संकल्प स्वरनाद* 

शिव-शंकर की आराध्या, धर्म-शांति- सत्य-पावित्र्य की संकल्पिता, पुनर्निर्माण की पर्याय, धर्म सनातन की संजीवनी, लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जन्म-जयंती वर्ष पर, 90 वर्ष की पूर्णता की ओर बढ़ते हुए राष्ट्र सेविका समिति की 90 घोष-वादिका सेविकाओं ने “अपनी आदर्श” बहुव्यक्तित्व की स्वामिनी अहिल्याबाई होल्कर जी को माहेश्वर के नर्मदा तट पर मानवंदना देते हुए विभिन्न रागों से निर्मित दस स्वर रचनाओं का घोष वादन किया।

कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर केन्द्रीय अधिकारी माननीया चित्रा ताई जोशी ने वादिकाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यकर्ता के विभिन्न गुणों की व्याख्या उदाहरण सहित की।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि खरगौन की जिलाधिकारी सुश्री रेखा जी राठौर ने माँ भारती की इन तेजस्वी कन्याओं के स्वरलहरी की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित हीं लोकमाता अहिल्याबाई जी की प्रेरणा लेकर यह बहनें “तेजस्वी राष्ट्र के पुनर्निर्माण” के लक्ष्य-पथ पर निरन्तर अग्रसर रहेंगी।

मुख्य वक्ता के रुप में अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका माननीया सुलभा ताई देशपांडे जी ने  पुण्यश्लोकी, न्यायप्रिय, वात्सल्य, शौर्य, समरसता, न्याय की प्रतिमूर्ति लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की सम्पूर्ण जीवनी को अत्यन्त सरल शब्दों में प्रतिबिंबित कर विषम परिस्थितियों में भी “राष्ट्र कार्यहिताय” कटिबद्ध रहने का संदेश दिया।

 माननीय भाग्यश्री साठ्ये जी, माननीय मनिषा संत जी, माननीय पूनम जी, माननीय वसुधा जी, माननीय प्राची पाटिल जी, प्रांत की सभी कार्यकारिणी बहनें घेाषवादिकाएँ, स्थानीय सेविकाओं के साथ-साथ दर्शक-दीर्घा में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने भी माहेश्वर के इस पौराणिक घाट पर अहिल्याबाई जी के व्यक्तित्व से प्रेरणा ले कृतित्व के नए आयाम गढ़ने को  स्वप्रेरणा से प्रेरित हुए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed