
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी पॉलिसी को और ज्यादा आक्रामक रूप देते हुए 6-7 मई की दरमियानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. यह कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई और इसका मकसद आतंकियों के लॉन्चपैड्स और हथियारों के भंडार को नेस्तनाबूद करना था.

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे एडवांस फाइटर जेट्स ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद क्षेत्रों को निशाना बनाया. ये इलाके लंबे वक्त से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इस हमले में 90 से अधिक आतंकवादी ढेर हो गए हैं हालांकि यह शुरुआती जानकारी है बताया जा रहा है कि इससे और अधिक संख्या इन आतंकवादियों की हो सकती है लेकिन जिस तरह से जशे ए मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को तबाह कर भारत ने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है वह देशवासियों के लिए भी गौरव का पल माना जा रहा है हालांकि अब इस हमले के बाद भारत में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है और भारतीय सेवा इस वक्त खास एतिहाद मदद रही है हालांकि 10:00 बजे जब भारतीय सेवा की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी तब पूरी कार्रवाई की बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी
