

लीनेस क्लब मेन बिलासपुर के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है
मदर्स डे के अवसर पर रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए सीएमडी चौक लायंस भवन में रक्तदान शिविर रखा गया है जिसमें आयोजक क्लब मेन क्लब बिलासपुर बिलासपुर है यह रक्तदान शिविर स्वर्गीय रवि शंकर शिक्षण प्रशिक्षण एवं जन कल्याण समिति एवं बालाजी चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से रखा गया है डॉक्टर दीपक कुमार की टीम जिसमें मनीष रामटेक ,मृदुला दास का पूर्ण सहयोग रहेगा
लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता कपूर बिलासपुर से एरिया ऑफिसर शोभा चाहिल एरिया सचिव अर्चना तिवारी क्लब अध्यक्ष गायत्री कश्यप एवं लीनेस वीना अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में यह सेवा कार्य किया जा रहा है
जिसमें क्लब सचिव चित्ररेखा कांसकार, कोषाध्यक्ष प्रमिला चोपड़ा, पूर्णिमा मिश्रा ,भारती तिवारी, शोभा त्रिपाठी ,रश्मि लता मिश्रा, संतोष सराफ ,मंजू शाह, ललिता कश्यप, प्रेमलता अग्रवाल, हंसा सेलारका, चांदनी सक्सेना, एरिया एडवाइजर सलमा बेगम, अणिमा मिश्रा, सावित्री जायसवाल एवं क्लब की सभी बहनों का आम जनता से विनम्र अनुरोध है कि इस रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान महादान को चरितार्थ करें


