थाना रतनपुर अंतर्गत ग्राम परसदा में लक्ष्मण खरे उम्र 50 वर्ष को उसके पड़ोसी आरोपी रवि गढ़ेवाल ने चाकू से पीठ पर हमला कर दिया।आहत लक्ष्मण खरे ने तालाब के पास रखे आरोपी के मोबाइल को अपने पास रख लिया था जिसे आरोपी द्वारा तलाश किए जाने पर आहत के क़ब्ज़े से निकलने के आक्रोश में आकर चाकू से हमला किया ।प्रार्थीया की सूचना पर तत्काल FIR धारा 109bns(हत्या का प्रयास),25,27 arms act दर्ज कर आरोपी को पकड़ा गया,आज न्यायिक रिमांड पे न्यायालय में पेश किया जाएगा ।आरोपी रवि गढ़ेवाल हत्या का आरोपी हैं जो जुलाई 2024 को जेल से रिहा होकर आया हैं,।इसके बाद आरोपी रवि गढ़ेवाल की कोई शिकायत ग्रामीणों द्वारा रतनपुर थाने में नहीं की गई ।
ग्रामीणों द्वारा रतनपुर थाना घेराव किया गया जैसी खबर लगाई गई है जो पूर्णतः ग़लत हैं ,ग्रामीण,जिनमें आरोपी के घरवाले भी उपस्थित थे,द्वारा थाना आकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा देने के लिए थाना प्रभारी से निवेदन किया गया हैं।ऐसे गुण्डा,अपराधियों पर पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *