
पदक विजेता अभय साहू का भव्य स्वागत बिलासपुर कॉरपोरेशन तैराकी संघ के सचिव हेमंत सिंह परिहार ने बताया कि खेलो इंडिया तरह की प्रतियोगिता का आयोजन बिहार गया में किया गया था जिसमें बिलासपुर कॉरपोरेशन तैराकी संघ के अभय प्रकाश साहू ने 200 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक जीत कर बिलासपुर और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया पदक जीत कर बिलासपुर लौटने पर उनका शहर में भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर सतीश सिंह ठाकुर हेमंत सिंह परिहार स्नेहआशीष घोष अजय प्रकाश साहू संतोष पाल शंकर पांडे दिनेश सिंह ठाकुर बीएस यादव टी रमेश बाबू विनय सिंह शैलेंद्र धारा जी सुनीता शर्मा बबीता बाशा गीता नायडू सोनू सिंह अरूप धारा आरव सारथी अर्पित गीतिका शिवांगी सत्यम शिवांश रुचिता एवं आदि लोग उपस्थित थे

