बिलासपुर,
कुर्मी समाज जिला बिलासपुर के पदाधिकारी गण विधायक तखतपुर एवं कलेक्टर बिलासपुर से भेंट कर जिलाध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक की पत्नी की गलत ईलाज से हुई मौत मामले में शीघ्र कार्यवाहीं की मांग किए। विधायक तखतपुर ने कलेक्टर बिलासपुर को पत्र लिखकर पुनः जांच कराने हेतु लिखे हैं। कलेक्टर बिलासपुर ने शीघ्र पुनः जांच का आश्वासन समाज को दिए हैं। शीघ्र कार्यवाहीं नहीं होने पर कुर्मी समाज जिला बिलासपुर आंदोलन हेतु बाध्य होगा।
इस अवसर पर छग प्रदेश कुर्मी समाज जिला बिलासपुर के अध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक, महासचिव डा गणेश कौशिक,उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, महिला अध्यक्ष प्रीति पाटनवार, सलाहकार अंबिका कौशिक, डा बी पी चंद्रवंशी, संरक्षक पदुम पाटनवार,छतौना ग्राम अध्यक्ष दिनेश कौशिक युवा नेता तुलसी कौशिक, विकास कौशिक प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।
डा गणेश कौशिक महासचिव छग प्रदेश कुर्मी समाज जिला बिलासपुर
Mo .7509603827

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *