उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव कल 17 मई को बिलासपुर और मुंगेली जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री साव नेहरू चौक स्थित अपने शासकीय कार्यालय में सवेरे 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 12.15 बजे मुंगेली जिले के नगर पंचायत जरहागांव के लिए रवाना होंगे। जरहागांव के गांधी मैदान में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती समारोह एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 2.15 बजे जरहागांव से रवाना होकर त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल परिसर मोहभट्ठा (सरगांव) जिला मुंगेली पहुचेंगे । सरगांव में आयोजित राधाकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4 बजे जिला मुख्यालय बिलासपुर के मिनी स्टेडियम गांधी चौक पहुंचेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक विषय पर आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। शाम 7 बजे मुंगेली नाका मैदान संजय तरण पुष्कर में आयोजित छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग 2025 में शामिल होंगे। रात 7.45 बजे रायपुर स्थित अपने शासकीय निवास सिविल लाईन के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *