
गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम खोडरी में दिनांक 22 मई 2025 को शाम के समय उस समय सनसनी फैल गई जब CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के जवान मनराखन साहू के पिता श्री कन्हैयालाल साहू पर दो आरोपियों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस गंभीर घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर मात्र कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम निम्नानुसार हैं:
- सुनील पनिका, पिता श्री जयलाल पनिका, उम्र 30 वर्ष
- भुरू उर्फ उमेश पनिका, पिता श्री लक्ष्मी प्रसाद पनिका, उम्र 33 वर्ष
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना का कारण पूर्व की आपसी रंजिश रही है। हमले में गंभीर रूप से घायल श्री कन्हैयालाल साहू को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल गौरेला पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।
इस घटना पर थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 138/25 धारा 109(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।