सीपत पुलिस के द्वारा चाईल्ड पोर्नोग्राफी के दो मामलो में एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल

गिरफ्तार आरोपी-
प्रवीण कुमार मवार पिता महेंद्र सिंह मवार उम्र 35 उसाल निवासी उनी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0

महिला व नाबालिक बच्चो की अश्लील फोटो विडियो अपलोड एवं शेयर करने के संबंध में थाना सीपत में आईटी एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मोबाईल धारक प्रवीण कुमार के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था मामले को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी सीपत के द्वारा आरोपी का पता कर सायबर सेल की मदद से जानकारी लिया गया जो मोबाईल नम्बर के धारक प्रवीण कुमार मवार ग्राम उनी का होने से पता चलने पर तत्काल प्रकरण के आरोपी प्रवीण कुमार मवार को तलब कर पुछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया जिस पर वजह सबूत में उसके मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि सहेत्तर कुर्रे, आरक्षक प्रकाश जगत का योगदान रहा।

अपील- बिलासपुर पुलिस अपील करती है कि मोबाईल फोन या किसी भी इंटरनेट के माध्यम से किसी भी महिला या बच्चो का फोटो विडियो अपलोड या शेयर ना करे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *