पत्रकार शत्रुघन चौधरी की रिपोर्ट

हज के लिए पहला जतथा हज कमेटी के अध्यक्ष के साथ रवाना
आज दिनांक 25/05/2025 को शिवनाथ एक्सप्रेस से नागपुर के लिए बिलासपुर संभाग से हज यात्री का पहला जतथा रवाना हुए
हज में जाने वाले प्रमुख लोगो में से छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष इमरान ख़ान, शाहीना परवीन अकलतरा से, अब्दुल रहीम, तहेरूँन निशा, ए.ए सिदक्की तालापारा से, मोहम्मद नदीम जूनी लाइन से, सिराजूँन निशा, अब्दुल रसूल, ईसरत परवीन राजेंद्र नगर से, रजाजक ख़ान दीपका कोरबा से, ज़हूर बेग रतनपुर से एव कनीज़ फ़ातिमा रायगढ़ सहित अन्य हाजी साहिबान रवाना हुए रेलवे स्टेशन में नारे तकबीर के नारों से गूंज रहा था इस मुबारक मौके पर समाज के प्रमुख हाजी निसार भाई, हाजी मोहम्मद राशिद, सैयद सैफुद्दीन, सैयद अकबर बक्शी, रसीद उल्लाह भाई, शाहीद मोहम्मद, शबबीर अली, जहूर अली, गुलाम गोश जिलानी, वारिश अली,मोहम्मद जफर, मोहम्मद जसीमुद्दीन, शोहेल ख़ान, सिराज राही, अनवर भाई, उपस्थित थे ।
