कोटमीसुनार ब्रह्माकुमारीज़ प्रभु अनुराग भवन में लक्ष्य समर कैंप का शुभारंभl

ब्रह्माकुमारीज प्रभु अनुराग भवन कोटमीसुनार में 12 दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन l

नन्ही कलियों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास करना समर कैंप का लक्ष्य है -शशिप्रभा

कोटमीसुनार :- आओ अपनी नन्ही कलियों में गुणों की खुशबू भरें कहा जाता है किसी भी पौधे के कोमल टहनियों को मोड़ना बहुत आसान होता है लेकिन जब वह कड़े और बड़े हो जाते हैं कड़क हो जाते हैं तो उन्हें मोडना कठिन हो जाता है वह टूट जाते हैं परंतु मुड़ते नहीं और जो नन्हे बच्चे हैं उनके अंदर मूल्य एवं श्रेष्ठ संस्कारों का सिंचन करना उनके अंदर सकारात्मक को समाहित करना बहुत आसान होता है जो कि उनके भविष्य को उज्जवल बनाता है इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए ब्रह्मकुमारीज़ के प्रभु अनुराग भवन कोतमीसुनार भाठापारा में 25 मई से 5 जून तक,12 दिवसीय, लक्ष्य बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन कक्षा छठवीं से दसवीं के बच्चों हेतु, प्रातः 7:30 से 8:30 बजे तक, पूर्णत: नि:शुल्क किया गया है lउक्त बातें राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी शशिप्रभा नें समर कैंप की जानकारी देते हुए बताया इस समय कैंप में बच्चों को मूल्य आधारित एक्सरसाइज, प्राणायाम,मेडिटेशन(ध्यान), खेल-खेल में योग,सकारात्मक मूल्य आधारित प्रतियोगिताएं, प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से संस्कार परिवर्तन, गीत संगीत,राजयोग का अभ्यास, स्मरण शक्ति बढ़ाने हेतु सत्र, भाषण आदि सिखाया जाएगा l दीदी ने बताया कि शिविर का नाम लक्ष्य इसलिए रखा गया है क्योंकि इस उम्र के बच्चों में यदि बचपन से ही जीवन के लक्ष्य को स्पष्ट एवं उसमें चेतना को पूर्णत:केंद्रित किया जाए तो समय पर मंजिल तक पहुंचना बहुत आसान हो जाता हैl 5 जून पर्यावरण दिवस को पलकों की उपस्थिति में समर कैंप का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन किया जाएगा l शिविर में भाग लेने हेतु निशुल्क रजिस्ट्रेशन जारी है, कोटमीसुनार एवं आसपास के गांव के बच्चों में समर कैंप हेतु बहुत उत्साह दिखाई पड़ रहा हैl

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *