
जिले में दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत द्वारा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में थानों और साइबर सेल को रेलवे स्टेशन, बाजार एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सतत निगरानी और गश्त के निर्देश दिए गए थे। साथ ही साइबर टीम को जेल से छूटे संपत्ति संबंधी अपराधियों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के पालन में डीएसपी साइबर श्री दीपक मिश्रा तथा एसडीओपी श्री श्याम सिदार के पर्यवेक्षण में साइबर सेल एवं थाना गौरेला की संयुक्त टीमों को पेट्रोलिंग एवं निगरानी में लगाया गया था।

दिनांक 23 मई 2025 को साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्री सुरेश ध्रुव को सूचना प्राप्त हुई कि बाइक चोरी की घटनाओं में संलिप्त शातिर चोर शिवम मानिकपुरी को तहसील कार्यालय के पास एक अन्य युवक के साथ देखा गया है। तत्पश्चात साइबर सेल एवं थाना गौरेला की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी शिवम मानिकपुरी को मौके से हिरासत में लिया। पूछताछ एवं जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई कुल 5 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
बरामद वाहनों में होंडा शाइन (1 नग), डिस्कवर (1 नग), एचएफ डीलक्स (2 नग) एवं होंडा पैशन (1 नग) शामिल हैं। इनमें से एक वाहन गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र से, एक महेंद्रगढ़ से एवं शेष तीन वाहन मध्यप्रदेश राज्य से चोरी होना पाया गया। आरोपी शिवम पूर्व में जून 2024 में थाना मरवाही क्षेत्र के एक बाइक एवं गृहभेदन प्रकरण में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था, किन्तु जमानत पर रिहा होकर वह पुनः चोरी की घटनाओं में संलिप्त हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों में शिवम मानिकपुरी उर्फ शिव, पिता शंकर लाल मानिकपुरी, उम्र 28 वर्ष, निवासी थाना रोड, गुलाल स्कूल, वार्ड क्रमांक 4, थाना बिजुरी, जिला अनूपपुर (म.प्र.) तथा देव कुमार शर्मा, पिता दिनेश शर्मा, उम्र 21 वर्ष, निवासी पोस्ट कोतमा, थाना भालूमाड़ा, जिला अनूपपुर (म.प्र.) शामिल हैं।
गौरतलब है कि केवल दो दिन पूर्व ही साइबर सेल एवं पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ अन्य बाइक चोरों को गिरफ्तार किया था, जिससे स्पष्ट होता है कि जिला पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्री सुरेश ध्रुव के साथ प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, राजेश शर्मा, हर्ष गहरवार एवं थाना गौरेला से प्रधान आरक्षक रामकृष्ण मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।