
बिलासपुर छत्तीसगढ़ कोटा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए स्कूल फीस के नाम पर अभिभावकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जाशिल एस.एम. जेहान (39 वर्ष), निवासी मध्य नगरी चौक, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले का विवरण कुछ इस प्रकार है कि सेंट जेवियर हाई स्कूल, रानीसागर कोटा के प्राचार्य द्वारा थाना कोटा में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, स्कूल के पूर्व लेखापाल जाशिल एस.एम. जेहान ने 27 विद्यार्थियों के अभिभावकों से फीस के नाम पर कुल ₹8,02,600 की राशि अपने निजी खाते में ट्रांसफर करवाई और फिर स्कूल में जमा किए बिना फरार हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर “चेतना अभियान” के अंतर्गत अपराध नियंत्रण की इस दिशा में तत्काल कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा (रा.पु.से.) और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका-
इस कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे और आरक्षक 1056 भोप साहू की विशेष भूमिका रही।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 408, 420 भा.दं.वि. तथा 66(घ) आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
