बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के साथ विश्वासघात, धोखाधड़ी और आर्थिक शोषण की गंभीर घटना घटित हुई है। विनोबा नगर में किराए के मकान में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने सकरी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि सतनाम मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्रा कुमारी उर्फ मधु चतुर्वेदी ने फर्जी पहचान के जरिये उसका विवाह अपने ही पति से करवाया और उससे करीब 7-8 लाख रुपये की ठगी की।

पीड़िता मूल रूप से शिवरीनारायण की रहने वाली है। उसने बताया कि 2024 में विवाह के लिए परिवार ने गुरु घासीदास समाजिक ग्रुप में प्रोफाइल साझा किया था। इसके बाद चित्रा कुमारी नामक महिला ने सतनाम मैरिज ब्यूरो की ओर से संपर्क किया और संजय कुमार नामक व्यक्ति का रिश्ता बताया, जिसे हरियाणा में नवोदय विद्यालय का शिक्षक बताया गया। ₹3000 पंजीयन शुल्क लेकर दोनों पक्षों की मुलाकात करवाई गई और समाजिक रीति-रिवाज से शादी करवा दी गई।

शादी के बाद संजय उसे हरियाणा ले गया, जहां कुछ समय तक साथ रहने के बाद उसका व्यवहार बदलने लगा। संदेह होने पर महिला ने उसका मोबाइल जांचा, जिसमें खुलासा हुआ कि संजय पहले से विवाहित है और उसका 5 साल का बेटा भी है। जब पीड़िता ने और जांच की, तो पता चला कि संजय की पत्नी कोई और नहीं बल्कि चित्रा कुमारी ही है, जिसने शादी करवाई थी।

इस गंभीर धोखाधड़ी और भावनात्मक शोषण के खिलाफ पीड़िता ने सकरी थाने में IPC की धारा 420 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है। महिला ने न्याय की मांग करते हुए प्रशासन से दोनों आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *