
बिलासपुर शहर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने एक ही रात में तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर करीब 4 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, प्रायानाखलश कुमार, जो रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग में एसजीटीएम पद पर कार्यरत हैं, 22 मई को अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश गए हुए थे। 25 मई को उन्होंने अपने घर के सीसीटीवी कैमरे में मुख्य दरवाजा खुला देखा, जिससे उन्हें संदेह हुआ। जब वह 28 मई को लौटे, तो पाया कि उनके घर का मुख्य दरवाजा, ग्रिल और कमरे का कुंडा टूटा हुआ था। अलमारी टूटी मिली और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और करीब ₹20,000 नकद चोरी हो चुके थे।

चोरी हुए सामान में सोने का हार, चूड़ी, कंगन, चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, नाक की फूली, धागा, सोने का सिक्का, चांदी की पायल और नकदी शामिल है। इसी रात चोरों ने पास ही रहने वाले एस. के. भट्टाचार्य के घर से ₹25,000 नकद और जेवर भी चुरा लिए। वहीं, माइकल मिंज के घर से चांदी का एक गिलास चोरी हुआ। तीनों घटनाओं के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।