
ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण अम्बेडकर चौक से ” संविधान बचाओ रैली ” निकाली जाएगी जिसमें ए. आई. सी. सी. के सचिव एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी श्री विजय जांगीड़ जी एवं ए.आई. सी.सी.के सचिव एवं विधायक श्री देवेंद्र यादव जी, जिला प्रभारी श्री सुबोध हरितवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी की आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण करने के पश्चात रैली प्रारम्भ होगी ,
रैली सत्यम चौक,मध्य नगरीय चौक,खपरगंज ,लाला लाजपत राय स्कूल ,सदर बाजार,गोल बाजार ,जूना बिलासपुर होते हुए गांधी चौक में सम्पन्न होगी।
कांग्रेसजन ” जय बापू-जय भीम ” की तख्ती ,तिरंगा झंडे के साथ चलेंगे।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कांग्रेसजनों से अपील करते हुए कहा कि संविधान लोक शाही का आधार है,संविधान देश के सभी नागरिकों के अधिकारों को अक्षुण रखते हुए संरक्षित करता है,
गत कुछ वर्षों में संविधान को खत्म करने की साजिश की जा रही है, मौकापरस्त लोग देश को पूंजीपतियों के हवाले करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है,उनकी इस मनसा को भांपते हुए हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी ने ” संविधान बचाओ ” आंदोलन चला रहे है ,उसी के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय दीपक बैज जी के निर्देश पर जिला स्तरीय ” संविधान बचाओ ” रैली निकाली जा रही है ।