समाधान शिविर से लोगों की समस्याओं का हुआ निराकरण, योजनाओं से संवर रहा जीवन: श्री सुशांत शुक्ला

*विश्व तंबाखू निषेध दिवस पर नशे के विरुद्ध दिलाई शपथ,जल संरक्षण की अपील

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत उन्नत कृषि तकनीक से किसान हुए अवगत


सुशासन तिहार के तहत बिल्हा ब्लॉक के बेलतरा ग्राम पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री सुशांत शुक्ला शामिल हुए। शिविर 08 ग्राम पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान उनके द्वार तक पहुंचकर कर रही है।अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण का भरोसा है। सरकार गांवों, गरीबों और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी , जनपद अध्यक्ष श्री रामकुमार कौशिक, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि,सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आम जनता की समस्याओं का निदान उनके गांव घरों में जाकर किया जाए। उन्होंने रानी अहिल्या बाई होल्कर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन नारी सशक्तिकरण और सुशासन की मिसाल है। श्री शुक्ला ने कहा कि शासन की योजनाओं में शासन का हिस्सा बनकर आप भी सहयोग दे। उन्होंने लोगों से अपील की कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर शासकीय योजनाओं का लाभ लें। जल संरक्षण और जल संचय हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्व तंबाखू निषेध दिवस पर सभी को तंबाखू सहित अन्य नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि लोग शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण की अपील की। उन्होंने बताया कि यहां 8 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से लगभग 4500 आवेदन मिले जिनका निराकरण कर लिया गया है। अधिकतर आवेदन आवास, शौचालय और उज्जवला योजना से संबंधित है।,


शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों के खिले चेहरे
शिविर में विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने वॉकिंग स्टिक, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वॉकर, आवास प्रमाण पत्र सहित अन्य सामग्री का वितरण किया। महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन, पशुधन विभाग सहित अन्य विभिन्न विभाग ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर ही योजनाओं का लाभ मिलने से हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे।


विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत उन्नत कृषि तकनीक से अवगत हुए किसान
शिविर में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी गई। किसानों से वैज्ञानिकों का सीधा संवाद हुआ। किसानों को धान की कतार बोनी, पैडी ट्रांसप्लांटर से रोपाई जैसी उन्नत तकनीकों पर किसानों को प्रशिक्षित किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *