राज्य सरकार द्वारा कल हुई कैबिनेट बैठक में महतारी वंदन योजना को राज्य में लागू करने का निर्णय लिया गया है। 21 वर्ष से अधिक आयु की सभी विवाहित महिलाओं, विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता महिलाएं योजना के लिए पात्र होगी। कैबिनेट में लिए गए इस निर्णय से महिलाओं में खुशी की लहर है और जिले की महिलाओं ने इसे महिलाओं के हित में लिया गया एक बड़ा कदम बताया है।


बिलासपुर की श्रीमती नीता दीक्षित ने कहा कि सरकार की इस पहल से हमें घर चलाने में मदद होगी और हमारी छोटी-छोटी जरूरतों को सरकार की इस सहायता से हम पूरा कर सकेंगे। बिलासपुर की श्रीमती ज्योति साहू ने कहा कि सरकार की इस मदद से उन्हें रोजमर्रा की जरूरत पूरी करने में मदद मिलेगी। बिलासपुर में स्वयं सहायता समूह की सदस्य श्रीमती सरस्वती रजक ने कहा कि पहली बार विशेष रूप से महिलाओं के हित में इस तरह का निर्णय लिया गया है। जो कि महिलाओं के लिए काफी मददगार होगा। उनके मासिक खर्चाें के लिए इस रकम से बड़ी मदद होगी। श्रीमती सरस्वती ने योजना पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे मिलने वाली राशि वे अपने बच्चों की स्कूल की फीस और रोजाना के खर्चाें को पूरा कर सकेंगे,

जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। सरकण्डा निवासी श्रीमती राजन कोरी ने कहा कि सरकार की इस संवेदनशील पहल से विशेष रूप से जरूरत मंद महिलाओं को बड़ी सहायता मिलेगी। उन्होंने इस योजना के लिए श्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ सरकार का आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई है। जिसके तहत 1000 रूपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता महिलाओं को दी जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *