
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज से नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत पर सभी विद्यार्थियों एवं नवप्रवेशी बच्चों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
बच्चों को बेहतर शिक्षा, उज्ज्वल भविष्य सरकार की प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि अब कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन न रहे। सरकार हर वह प्रयास कर रही है, जिससे शिक्षा का बेहतर वातावरण बने।
