



स्वास्थ्य विभाग में शासनादेश की खुलेआम अवहेलना, रंजेश सिंह एनएसयूआई प्रदेश सचिव ने दी चेतावनी – 24 घंटे में नहीं हुआ संलग्नीकरण समाप्त तो होगा प्रदर्शन
बिलासपुर। प्रदेश सचिव एनएसयूआई रंजेश सिंह के नेतृत्व में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के नाम नोडल अधिकारी डॉ मनोज सैम्युल जीकोज्ञापनl
छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए जाने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर में संलग्न कर्मचारियों को अब तक मूल पद पर पदस्थ नहीं किया गया है। जबकि शासन ने आदेश जारी कर यह निर्देशित किया था कि दिनांक 5 जून 2025 से सभी प्रकार के संलग्नीकरण स्वतः समाप्त माने जाएंगे, इसके बावजूद आज तक सयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बिलासपुर संभाग अधिकारी ने न तो किसी प्रकार का आदेश जारी हुआ और न ही पत्राचार किया गया।
जानकारी के अनुसार, जिन कर्मचारियों को संलग्न किया गया था, उन्हीं को अब तक कार्यभार भी सौंपा जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासनादेश की गंभीर अवहेलना की जा रही है।
इस लापरवाही के खिलाफ एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 24 घंटे के भीतर सभी संलग्न कर्मचारियों को उनके मूल पद पर पदस्थ करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत भी की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।
रंजेशसिंह का कहना है कि यह सिर्फ शासन के आदेश की अवहेलना नहीं बल्कि विभागीय भ्रष्टाचार और मनमानी का भी संकेत है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सयुक्त संचालक महोदय ने अपने कार्यालय से तो पत्र आज तारीख तक जारी नहीं किया है चुकी मुख्य चिकत्सा अधिकारी के प्रभारी होते हुऐ वहा पत्र जारी कर चुके है और जिनके संलग्ननिकरण का लाभ जिन व्यक्तियों को देना था उन्हें मूल पद chmo में लेकर भी आ गए लेकिन जो कर्मचारी chmo कार्यालय के अधीनस्थ सालाग्निकरण में है उन्हें अभी तक मुक्त नहीं किया गया है इसके अलावा संयुक्त संचालक कार्यालय खुद संलग्ननिकरण के भरोसे चल रहा है संलग्न कर्मचारी को बाकायदा मुख्य प्रशासन का प्रभार तक दे कर आज तारीख तक काम लिया जा रहा है जबकि शासन ने स्पष्ट आदेश दिया था कि 05/06/2025 से संलग्न कर्मचारी स्वतः ही मुक्त माना जायेगा तो आखिर किस अधिकार से काम लिया जा रहा है क्या शासन का आदेश भी नहीं मानते संयुक्त संचालक महोदय आखिर किनको अनुचित लाभ पहुंचने शासन के आदेश को भी अनदेखा कर रहे,
24घंटे के अंदर आदेश का परिपालन नहीं तो करेंगे चरणबध तरीके से उग्र आंदोलन l ज्ञापन सौपते हुऐ पुष्पराज साहू, करन यादव, ,प्रदीप सिंह, अभिषेक कुमार, बिट्टू पाठक, मीत सोनवानी, राहुल मानिकपुरी, राजा खान,राजदेव साहू ,सुनील श्रीवास ,भोला पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेl




